नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- हुंडई इंडिया अपनी पॉपुलर प्रीमियम हैचबैक i20 को एक नए अवतार में लाने की तैयारी कर रही है। बता दें कि साल 2026 में लॉन्च होने वाली नई i20 की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है। इसी क्रम में इसकी पहली झलक गुरुग्राम की सड़कों पर कैमरे में कैद हुई है। यह टेस्ट म्यूल पूरी तरह से कवर था और हरियाणा की रेड टेंपरेरी नंबर प्लेट्स के साथ दिखा। डिजाइन एलिमेंट्स से साफ झलक मिलती है कि यह एसयूवी नहीं बल्कि एक हैचबैक है। यानी आने वाले समय में खरीदारों को i20 का और ज्यादा स्टाइलिश और फीचर-लोडेड वर्जन देखने को मिलेगा।कुछ ऐसी है डिजाइन लीक हुए स्पाई शॉट्स में इसके रियर डिजाइन की झलक मिली है। बिना रूफ रेल्स, ऊपर से टेपरिंग डिजाइन और नीचे की तरफ चौड़े बॉडी लुक से साफ है कि यह एसयूवी नहीं बल्कि एक हैचबैक है। यानी यह i20 का ही अपडेटेड वर्जन हो स...