पूर्णिया, अप्रैल 19 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। मौसम बदलने के साथ ही प्रखंड क्षेत्र में मौसमी बीमारी का प्रकोप काफी बढ़ने लगा है। क्षेत्र के लोगों में वायरल बुखार, चेचक एवं खांसी का प्रभाव बढ़ा है। वहीं कई जगहों पर मलेरिया, इन्फ्लुएंजा, डायरिया, फूड प्वायजनिंग और पेट खराब होने जैसी बीमारी फैलना लगा है। प्रतिदिनि अस्पतालों में रोगियों कि संख्या बढ़ने लगी है। बीमारियों के बढ़ने का एक कारण मच्छरों का प्रकोप भी बताया जा रहा है जिस वजह से भी लोग काफी बीमार पड़ रहे हैं। दूसरी ओर मौसम में लगातार उतार चढ़ाव से प्रखंड क्षेत्र में हृदय रोगियों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। प्रखंड क्षेत्र के लोगों ने बताया कि इस समय क्षेत्र में मौसमी बीमारी का काफी ज्यादा प्रभाव बढ़ता जा रहा है। इसे लेकर धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल के सेवानिवृत्त उपाधीक्षक डॉ. जेपी पाण्डे...