गंगापार, मार्च 21 -- मंगलवार से मौसम में परिवर्तन होने से किसानो की चिन्ता बढ़ गई है। इस समय रबी की सभी फसलें लगभग तैयार होने की स्थिति में हैं।बुधवार की रात और गुरुवार को दिन में कई बार बूंदाबांदी होने से किसानों के हलक सूख गये हैं। इस बीच किसान सरसों की पकी फसल की तेजी से कटाई करने में जुट गये हैं। अगले हफ्ते तक गेहूं की भी कटाई शुरु होने की सम्भावना है। तहसील के तीन हिस्सों पाल, उपरौध और लापर छेत्र में लगभग 53 हजार हेक्टेयर मे गेहूं और अन्य रबी की फसलो की बोआई की गई है। जिसमें लापर के 28 हजार हेक्टेयर तथा पाल और उपरौध के 25 हजार हेक्टेयर छेत्र शामिल है। इनमें पाल और उपरौध के अधिकांश हिस्से में दलहन और तिलहन की खेती होती है। केवल खाने- पीने के लिए गेहूं की बोआई करते हैं। क्योंकि इन इलाकों में सिंचाई के ठीकठाक साधन नहीं है । वहीं लापर मे...