शामली, सितम्बर 16 -- कांधला। क्षेत्र में हाल ही में हुई भारी बारिश के बाद जहां जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं अब मौसमी बीमारियों ने भी दस्तक दे दी है। क्षेत्र में बीमारियों का प्रकोप इस कदर बढ़ गया है कि स्थानीय अस्पतालों में मरीजों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। बदलते मौसम में उल्टी, दस्त, बुखार, बदन दर्द, हाथ-पैरों में जकड़न और आंखों में जलन जैसी शिकायतों के साथ बड़ी संख्या में मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। इन मरीजों में महिलाएं, पुरुष और छोटे बच्चे भी शामिल हैं। सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मी और डॉक्टर लगातार मरीजों का इलाज करने में जुटे हुए हैं। स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी एक्टिव मोड में आ गई हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं। कांधला और आस-पास के इलाकों में स्वास्थ्य विभाग की टीमें नियमित रू...