कन्नौज, नवम्बर 4 -- कन्नौज, संवाददाता। मौसम में हुए बदलाव का असर लोगों के स्वास्थ्य पर दिखने लगा है। जिला अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ उमने लगी जिसे अस्पताल की ओपीडी और इमरजेंसी दोनों में मरीजों की भीड़ लगी रही है। बदलते मौसम के कारण बुखार, जुकाम, सिरदर्द, उल्टी-दस्त जैसी मौसमी बीमारियों के मामलों में तेजी आई है। डॉ. हरि माधव ने बताया कि बदलते मौसम में लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने सलाह दी कि ठंडी चीजों के सेवन से बचें और शरीर को गर्म रखें जिससे संक्रमण से बचाव हो सके। पिछले सप्ताह हुई बारिश के बाद मच्छरों की संख्या बढ़ी है जिससे मलेरिया और डेंगू जैसे मच्छर जनित रोगों का खतरा भी बढ़ गया है। मंगलवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में 660 मरीज इलाज कराने पहुंचे। करीब इतने ही पुराने मरीज इलाज करने पहुंचे। कुल मिलाकर ओपीडी में 130...