गंगापार, मई 13 -- करछना, हिन्दुस्तान संवाद। बीते दिनों मौसम की उठापटक और बारिश के चलते मौसमी बीमारियां भी पांव पसारने लगी है। करछना क्षेत्र के कई गांव में लोग सर्दी, जुकाम, बुखार जैसी बीमारियों से ग्रस्त है। ऐसे मरीज सीएचसी करछना में इलाज कराने पहुंच रहें हैं वहीं कई लोग निजी अस्पतालों में भी इलाज करवा रहे हैं। मंगलवार को सीएचसी में मौसमी बीमारियों से पीड़ित 180 लोग इलाज कराने के लिए पहुंचे। इनमें अधिकतर रोगी सर्दी, जुखाम, बुखार, पेट दर्द आदि रोगों से ग्रस्त थे। ओपीडी के दौरान पर्चा बनवाने के बाद संबंधित डॉक्टरों ने मरीजों की देखरेख कर अस्पताल से दवाएं दिलाई। अधीक्षक डॉ.वाईपी सिंह ने बताया कि आगे आने वाले दिनों में गर्मी का प्रकोप बढ़ सकता है। इसे देखते हुए एहतियातन गर्मी से बचाव के इंतजाम किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...