वरिष्ठ संवाददाता, जुलाई 16 -- बदले मौसम में पूर्वी यूपी में डेंगू में दस्तक दे दी है। इस महीने अब तक पांच मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। सभी मरीज बीआरडी मेडिकल कालेज में इलाज के लिए पहुंचे थे। इन मरीजों में चार बच्चे हैं। बच्चों को तेज बुखार के साथ झटके आ रहे थे। उनमें डेंगू के साथ एक्यूट फेब्राइल इलनेस भी मिला है। एडीज मच्छरों के कारण होने वाली यह बीमारी शहर से अधिक गांवों में कहर बरपा रही है। इस वर्ष जनवरी से अब तक जिले में डेंगू के 48 मामले सामने आए हैं। जिसमें सबसे अधिक 42 मामले बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुए हैं। निजी चिकित्सालय में पांच और जिला अस्पताल में भर्ती एक मरीज में डेंगू की पुष्टि हुई है। डेंगू का सबसे ज्यादा कहर ग्रामीण क्षेत्रों में बरप रहा है। आमतौर पर शहर की माने जाने वाली यह बीमारी गांव में पांव पसार चुकी है...