भागलपुर, दिसम्बर 20 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। 18 दिसंबर तक जिस तरह से दिन की चटक धूप से मौसम का मिजाज शुष्क हो रहा था। यह गेहूं की किसानी कर रहे किसानों के माथे पर चिंता की लकीर खींच रही थी। लेकिन शुक्रवार से दिन भी ठंड की आगोश में आया है, उससे गेहूं की खेती के लिहाज से बढ़िया है। कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि दिन में चटक धूप अगर दस से 12 दिन और रहती तो गेहूं का उत्पादन इस साल जिले में कम हो जाता। शुक्रवार को दिन का मौसम उत्पादन बढ़ने की उम्मीदों को संबल देने का काम किया है, लेकिन इसके लिए जरूरी यहीं है कि इसी तरह दिन में कड़ाके की ठंड पड़ने का दौर आगे भी चलता रहे। विकसित हो रहे गेहूं के पौधे के लिए दिन का तापमान चाहिए 22 डिसे से नीचे मौसम के मिजाज में इस बदलाव को लेकर कृषि विशेषज्ञ और किसान दोनों में चिंता बनी हुई थी। बिहार कृषि विश्व...