इटावा औरैया, जनवरी 30 -- इटावा, संवाददाता। पिछले दो दिनों से बदल रहे मौसम ने सर्दी बढाई है। किसानों को फसल की चिंता सताने लगी है , क्योंकि यह बदला मौसम फसल को नुकसान पहुंचा रहा है। गुरुवार की तरह शुक्रवार को भी सुबह से घना कोहरा छाया रहा और सर्द हवा चलती रही। कोहरे के कारण ज्यादा दूर का दिखाई नहीं दे रहा था जिसके कारण लोगों को आने-जाने में काफी कठिनाई हुई।मंगलवार की रात में हुई बारिश के बाद से कोहरा छाया हुआ है और यह कोहरा सरसों और आलू की फसल को नुकसान पहुंचा रहा है। यह फसल पककर तैयार होने वाली है ऐसे में बदले मौसम से इसको काफी नुकसान हो सकता है इसे लेकर किसानों को चिंता है। कोहरा और सर्द हवाके कारण सर्दी की एक बार फिर वापस आ गई है और तापमान फिर लुढ़क कर 6 डिग्री पर पहुंच गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...