पीलीभीत, जून 4 -- राज्यपाल के दौरे से पूर्व मंगलवार की शाम को अचानक बदले मौसम ने अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी। डीएम व एसपी ने सिद्ध बाबा स्थल से लेकर मुस्तफाबाद गेस्ट हाउस तक निरीक्षण कर तैयारियों को परखा। सिद्ध बाबा मेला क्षेत्र में डीएम ज्ञानेंद्र सिंह और एसपी अभिषेक यादव ने यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को परखा। यहां डीएम व एसपी ने पीलीभीत से माधोटांडा क्षेत्र के रास्ते में यातायात को नियंत्रित और व्यवस्थित करने पर विशेष चर्चा कर अधीनस्थों को निर्देशित किया। बता दें कि सिद्ध बाबा स्थल पर इन दिनों भंडारे का दौर चल रहा है। सिद्ध बाबा स्थल पर निरीक्षण के बाद जिला स्तरीय अधिकारियो के साथ डीएम व एसपी ने एडीएम, एएसपी और डीएफओ आदि सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ अगले दो दिन बुधवार व गुरुवार को की गई व्यवस्थाओं को फाइनल टच देने के लिए सभी से बा...