संभल, जुलाई 23 -- संभल। जनपद में मौसम का मिजाज लगातार करवट बदल रहा है। मंगलवार को सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे। जिससे दिन की शुरुआत सुहानी जरूर हुई, लेकिन दोपहर होते-होते मौसम ने गर्म तेवर दिखाने शुरू कर दिए। दोपहर में धूप से गर्मी बढ़ गई। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। दोपहर बाद बूंदाबांदी से उमस बढ़ गई, लेकिन गर्मी से राहत नहीं मिली। मंगलवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बीते कई दिनों से मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। कभी बादल तो कभी तेज धूप की वजह से लोगों को गर्मी ने परेशान करके रख दिया है। हालाकि मंगलवार की सुबह में आसमान में काले बादल छाये रहे और लोगों को गर्मी से राहत मिली। यह राहत ज्यादा समय नहीं मिली सकी। दोपहर में मौसम फिर बदल गया और धूप ...