नई दिल्ली, फरवरी 1 -- Delhi-NCR Weather: पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर में तेज धूप निकलने से सर्दी में गर्मी का अहसास होने लगा है। मगर अब पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम बदल गया है। दिल्ली में सर्द हवाओं की एंट्री से सुबह के समय ठिठुरन बढ़ने वाली है। शनिवार को दिल्ली-एनसीआर कोहरे की मोटी चादर में लिपटा नजर आया। कई इलाकों में विजिबिलिटी काफी कम रही। मौसम विभाग के अनुसार, रात में तापमान लुढ़ककर 10 डिग्री तक पहुंच जाएगा। राजधानी में शुक्रवार को तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 4.7 डिग्री ज्यादा है। न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.1 डिग्री ज्यादा रहा।अगले हफ्ते गरज के साथ बारिश मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों तक दिल्ली में अलग-अलग मौसम पैटर्न की भविष्यवाणी की है। फरवरी के पहले हफ्ते में बारिश की संभ...