मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 14 -- मौसम में लगातार हो रहे उतार चढ़ाव का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। लोगों को सर्दी, जुकाम, बुखार सहित तमाम बीमारियों ने घेर रखा है। बीमारियों की जद में आने के बाद लोग सीधे अस्पतालों की ओर रुख कर रहे हैं। ऐसे में अस्पतालों की ओपीडी डेढ़ गुणी हो गई है। मंगलवार को जिला अस्पताल की सामान्य ओपीडी 1800 तक जा पहुंची है। गंभीर मरीजों को चिकित्सक अस्पताल में भर्ती कर रहे हैं। तापमान में उतार और चढ़ाव को चिकित्सक बीमारियों का कारण बता रहे हैं। पिछले दिनों आई बारिश के बाद सर्दी शुरू होने के साथ मच्छरजनित बीमारियां तेजी से बढ़नी शुरू हो गई है। अब अक्टूबर तक आते-आते सर्दी-जुकाम, बुखार, शरीर में जकड़ने आदि बीमारियों के मरीज बढ़ गए। जिला अस्पताल सहित अन्य सरकारी अस्पतालों मे निश्शुल्क स्वास्थ्य लाभ पाने के साथ ही लोग प्र...