कन्नौज, अक्टूबर 29 -- कन्नौज। जिले में पिछले 24 घंटों से जारी रिमझिम बारिश और बदले मौसम का असर अब स्वास्थ्य सेवाओं पर भी दिखने लगा है। मंगलवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में सामान्य दिनों की तुलना में मरीजों की संख्या में भारी कमी दर्ज की गई। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, जहां रोजाना करीब 1000 मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं, वहीं मंगलवार को नए और पुराने मिलाकर केवल लगभग 600 मरीज ही ओपीडी में आए। लगातार बारिश और मौसम बदलने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले कई मरीज नहीं पहुंचे। हालांकि ओपीडी में पहुंचे ज्यादातर मरीज सर्दी, जुकाम, गले में दर्द और वायरल बुखार से पीड़ित पाए गए। डॉक्टरों ने बताया कि मौसम में अचानक बदलाव के कारण ऐसे मौसमी रोगों के मामले बढ़ रहे हैं। डाक्टरों ने लोगों को मौसम से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी है। डॉक्टरों का कहना है...