प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 28 -- प्रतापगढ़। मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ के स्टेशन अधीक्षक शमीम अहमद ने बताया कि रायबरेली गंगागंज रेल खंड के निगोहा कनकहा के पास रेलवे ट्रैक मरम्मत का कार्य चल रहा है। इस वजह से सुलतानपुर के रास्ते संचालित पाटलिपुत्र जम्मूतवी और वाराणसी से देहरादून जाने वाली जनता एक्सप्रेस सुलतानपुर, मां बेल्हादेवी जंक्शन के रास्ते संचालित होगी। उन्होंने बताया कि 30 मई को पंजाबमेल अप-डाउन के साथ पुरी आनंद विहार और बस्ती -बांद्रा टर्मिनल मां बेल्हादेवी प्रतापगढ़ जंक्शन से सुलतानपुर के रास्ते संचालित होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...