चक्रधरपुर, नवम्बर 14 -- चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे से होकर चलने वाली संतरागाछी यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन विकास कार्य को लेकर 13 नंवबर से 27 नवंबर तक यशवंतपुर संतरागाछी स्पेशल ट्रेन 15 नवंबर से 29 नंवबर तक परिवर्तित मार्ग से चलेगी और इस ट्रेन का श्री सत्यसाई प्रशांति निलयम स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 02663 संतरागाछी यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन 13 से 27 नवंबर तक परिवर्तित मार्ग पेनुकुंडा- श्री सत्य साई प्रशांति निलयम-धरमवरम होकर जाएगी। इस ट्रेन का श्री सत्यसाई प्रशांति निलयम स्टेशन पर 21.28 बजे (पहुंचेगी) और 21.30 बजे (खुलेगी) तथा इस ट्रेन इस दौरान श्री सत्य साईं प्रशांति निलयम में अतिरिक्त ठहराव होगा। उसी प्रकार ट्रेन नंबर 0286 यशवंतपुर सतंरागाछी स्पेशल ट्रेन 15 से 29 नवंबर तक परिवर्तित मार्ग इन्हीं स्टेशनो...