मुरादाबाद, अक्टूबर 8 -- पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे में अलीपुरद्वार के बानराहट, केरन, अल्ताग्राम, बेटगारा रेलखंड में भारी बारिश का रेलवे ट्रैक पर असर पड़ा है। रेलरुट बाधित होने से मुरादाबाद रूट पर संचालित ट्रेनों के संचालन प्रभावित हुआ है। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि मुरादाबाद से होकर गुजरने वाली अवध आसाम(15909),न्यूतिनसुकिया से अमृतसर(15933), डिब्रूगढ़ राजधानी (20503) व लोहित एक्सप्रेस (15653) को पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे में रूट बदलकर चलाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...