नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थीं कि कांग्रेस सांसद शशि थरूर और पार्टी लीडरशिप के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद शशि थरूर ने मोदी सरकार के कामकाज की कई बार तारीफ भी की। इस बीच, वे कांग्रेस लीडरशिप के नेतृत्व वाली बैठकों से दूर रहते थे, जिससे उनके नाराज होने की चर्चाएं होने लगीं। हालांकि, अब उनके तेवर बदले-बदले नजर आने लगे हैं। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से थरूर ने कांग्रेस के पक्ष में खुलकर बोलना शुरू कर दिया है और अब उन्होंने राहुल गांधी के पोस्ट को भी शेयर किया है।थरूर ने कौन सा पोस्ट किया साझा? थरूर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर काफी एक्टिव रहते हैं। आमतौर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पोस्ट्स को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर करते रहते हैं, लेकिन थरूर ने पिछले कुछ मौकों पर ऐसा नहीं किया ...