नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- टाटा मोटर्स अपनी पॉपुलर माइक्रो एसयूवी टाटा पंच (Tata Punch) को नए फेसलिफ्ट अवतार में तैयार कर रही है। नई पंच की जिसकी लॉन्चिंग 2026 में होने की उम्मीद है। पिछले कुछ महीनों से इसकी टेस्टिंग लगातार देखी जा रही है। एक बार फिर पंच फेसलिफ्ट टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई है। लेटेस्ट स्पाई शॉट्स में फ्रंट, साइड और रियर डिजाइन काफी हद तक नजर आ रहा है। कार पर पूरा कैमोफ्लाज है लेकिन साफ दिखता है कि पंच फेसलिफ्ट में डिजाइन को काफी मॉडर्न और बोल्ड बनाया गया है। आइए जानते हैं नई पंच के संभावित फीचर्स, डिजाइन और पावरट्रेन के बारे में विस्तरा से।कुछ ऐसी होगी डिजाइन अगर डिजाइन की बात करें तो सबसे बड़ा अपडेट फ्रंट में देखने को मिलता है। एसयूवी के एक्सटीरियर में नई ग्रिल, EV जैसी लाइटिंग और देसीन बदला हुआ नजर आता है। ऊपर की तरफ LED ...