रांची, मई 5 -- रांची, वरीय संवाददाता। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट यूजी-2025) का आयोजन रविवार को जिले के 22 केंद्रों पर हुआ। कड़ी जांच व्यवस्था और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा दूसरी पाली में दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक चली। परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि इसबार परीक्षा के पैटर्न में पहली बार बदलाव किया गया था, जिसके कारण समय प्रबंधन में परेशानी हुई। फिजिक्स के प्रश्नों ने परीक्षार्थियों को और भी निराश किया। परीक्षार्थियों ने बताया कि पहले 200 प्रश्न और 3 घंटे 20 मिनट का समय मिलता था, लेकिन इसबार 180 प्रश्न और 3 घंटे ही समय मिला। समय कम होने से कई प्रश्न अधूरे रह गए। परीक्षार्थियों ने कहा कि इस साल से ऑप्शनल सवालों को हटा दिया गया, जिससे दिक्कत हुई। परीक्षार्थी साक्षी ने कहा कि सेक्शन बी मे...