प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 28 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह सोमवार को भाजपा के जिला कार्यालय पर आयोजित अनुसूचित जाति संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। जिला प्रभारी कौशलेंद्र सिंह पटेल एवं जिला अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव के साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पार्चन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि कांग्रेस, सपा ने हमेशा अनुसूचित जाति को छलने का काम किया। आज बदले हुए परिवेश में भाजपा सरकार ने सबका सम्मान सुनिश्चित किया है। विपक्ष के पास कोई एजेंडा नही है, विकास का विजन नहीं है। इसलिए वह झूठ के एजेंडे पर बढ़ते हुए सिर्फ अफवाहों और झूठ को फैलाने का काम कर रहे है। लेकिन भाजपा के कार्यकर्ता विपक्ष के हर षड़यंत्र को विफल करते हुए 20...