मुरादाबाद, सितम्बर 16 -- मुरादाबाद। नदी के जलाच्छादित क्षेत्र में काम के नए और बदले नियमों ने मजदूरों को उदास कर दिया है। अब ऐसे स्थानों पर मनरेगा के तहत कोई कार्य नहीं कराया जाएगा। नदियों के स्थानीय तटीय क्षेत्रों के पुनरोद्धार को मनरेगा के बदले नियम का पालन करना होगा। ग्राम्य विकास आयुक्त के निर्देश के बाद मनरेगा सेल ने काम के अवसरों की तलाश में बदलाव कर दिया है। रोजगार सेवक संघ के जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह का कहना है कि इससे काम के मौके कम होंगे। हालांकि मनरेगा के मजदूरों को कुछ काम नदी की परियोजनाओं में अभी भी मिलते रहेंगे। मनरेगा के उपायुक्त आरपी भगत का कहना है कि नदी परियोजना के जलाच्छादित क्षेत्र में काम रोक का आदेश जारी हुआ है। विभाग की ओर से ग्राम सभाओं में विभिन्न कार्य के मौके दिए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...