बरेली, दिसम्बर 29 -- ईंट भट्ठा लगाने के लिए एक जमाने में लोगों में होड़ रहती थी। धीरे-धीरे कर इस कारोबार के प्रति लोगों का आकर्षण कम हो रहा है। अभी तक करीब दो दर्जन ईट भट्ठा संचालक अपना कारोबार बंद कर चुके हैं। इन भट्ठों के बंद होने से जहां मजदूरों से रोजगार छिनेगा, वहीं सरकार को राजस्व की हानि होगी। ईंट भट्ठा संचालन की शर्तें कठिन हुई तो कारोबारियों ने इससे किनारा करना शुरू कर दिया। जिले में करीब दो दर्जन ईंट भट्ठे अभी तक बंद हो चुके हैं। आठ भट्ठा संचालकों ने प्रशासन और खनन विभाग को हाल में ही इसकी सूचना दी है। नवाबगंज के गोल्डन ब्रिक स्टोर के मालिक नसीम अहमद खान ने खनन अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है। उनका कहना है कि वो वर्ष 2023-24, वर्ष 2024-25 और 2025-26 में भट्ठा नहीं चला पाए। उनके भट्ठे की बंदी स्वीकार की जाए। ज्योति ब्रिक फील्ड ...