मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। वैशाली एक्सप्रेस (12553 पुराना नंबर) का बदले नंबर से परिचालन शुरू हो गया। पहले दिन रविवार को 15565 ललितग्राम-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर जंक्शन पर अपने नियत समय सुबह 10.50 बजे के बदले एक घंटा 25 मिनट की देरी से दोपहर 12.15 बजे प्लेटफार्म दो पर आयी। ट्रेन का नया नंबर होने से यात्रियों में ऊहापोह की स्थिति थी। लेकिन, सहयोग काउंटर से इस ट्रेन के बदले नंबर की लगातार घोषणा होने से यात्रियों को सुविधा हुई। कुछ यात्री नंबर की गलतफहमी को दूर करने सहयोग काउंटर पर पहुंचे थे। मालूम हो कि, यह ट्रेन रविवार से नये नंबर 15565 ललितग्राम-नई दिल्ली के नाम से परिचालित की जा रही है। इससे पहले सहरसा से ललितग्राम तक विस्तार के बाद इसका सुपरफास्ट का दर्जा भी छिन गया। साथ ही पुराना नंबर 12553 व 12554...