उरई, जनवरी 14 -- उरई। सिंचाई बंधु की बैठक बुधवार को विकास भवन में हुई। इस दौरान किसानों ने जर्जर तार एवं क्षतिग्रस्त पोलों को बदलने से लेकर यांत्रिक व तकनीकी दोषों से खराब नलकूपों को ठीक कराने की मांग उठाई। अधिकारियों को निर्देश दिए की किसानों की समस्याओं का निराकरण किया जाए। बुधवार को रानी लक्ष्मीबाई सभागार में बैठक में पिछली बैठक में आईं शिकायतों के निस्तारण की प्रगति की समीक्षा की। इसके बाद किसानों ने कई क्षेत्रों में जर्जर तारों के साथ ही खराब पड़े पोलों को ठीक करने का मुद्दा उठाया। इसके अलावा कम गेज पर चल रही नहरें तथा यांत्रिक एवं तकनीकी रूप से खराब पड़े नलकूपों का मामला उठा। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि किसानों को सिंचाई की समस्या के दृष्टिगत नहरों को फुलगेज पर चलाया जाए और जो नलकूप खराब है उनको ठीक कराया जाए साथ ही बिजली विभाग ...