साहिबगंज, मई 17 -- साहिबगंज। साहिबगंज डीएसई कुमार हर्ष ने बीते 14 मई को दो स्कूलों के औचक निरीक्षण के बाद बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने स्कूल संचालन व्यवस्था में गड़बड़ी पाकर पांच सहायक अध्यापक का उस दिन का मानदेय स्थगित कर दिया है। एक स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका को बदल दिया है। दो प्रभारी प्रधानाध्यापिक समेत पांच सहायक शिक्षकों से शो कॉज भी पूछा है। इस संबंध में डीएसई ने आदेश जारी कर दिया है। डीएसई कुमार हर्ष ने बताया कि साहिबगंज अंचल के उर्दू मध्य विद्यालय में चार शिक्षक-शिक्षिका हैं। इसके बावजूद निरीक्षण के दिन पूर्वाह्न 11 बजे ही विद्यालय में छुट्टी दे दिया गया था। निरीक्षण में कुल नामांकित 219 में सिर्फ 140 बच्चों की उपस्थिति दर्ज मिला। प्रभारी प्रध्यानाध्यापिका नगमाना परवीन अवकाश पर थी। लेकिन ई विद्यावाहिनी में ऑनलाइन आवेदन समर्पि...