मुजफ्फरपुर, अगस्त 7 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने गुरुवार को आदेश जारी करते हुए सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी अधिकारियों को बदलते हुए नए अधिकारियों की सूची जारी कर दी। वरीय प्रभारी अधिकारियों को संबंधित प्रखंड के विकास योजना व राजस्व कार्य का निरीक्षण व जांच करने की जिम्मेवारी सौंपी गई है। वे सभी प्रखंडों के अधिकारियों को योजना के अनुसार काम करने के लिए निर्देशित करेंगे। डीएम की ओर से जारी सूची के अनुसार जिला परिवहन अधिकारी कुमार सत्येंद्र यादव को सरैया, डीसीएलआर पश्चिमी स्नेहा कुमारी को कुढ़नी, एसडीओ पश्चिमी श्रेया श्री को पारू, वरीय उपसमाहर्ता डॉ. अर्चना कुमारी को मड़वन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजीवी कुमार सिंह को बोचहां, ग्रामीण विकासा अभिकरण के निदेशक अभिजीत चौधरी को मोतीपुर, पंचायतीराज अधिकारी प्रियव्रत रंजन...