गोरखपुर, अप्रैल 12 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तारी पर सियासत तेज हो गई है। गुरुवार को विनय शंकर के भाई पूर्व सांसद भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी की सपा प्रमुख अखिलेश यादव से लखनऊ में मुलाकात के अगले दिन शुक्रवार को गोरखपुर में उनके आवास तिवारी हाता पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पहुंचे। अजय राय ने पूर्व मंत्री स्व. हरिशंकर तिवारी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए भाजपा सरकार को ब्राह्मण विरोधी करार दिया। उन्होंने कहा कि हरिशंकर तिवारी के परिवार ने हमेशा समाज और जनता की सेवा की है। इस संकट की घड़ी में कांग्र...