नई दिल्ली, मार्च 16 -- शेयरों की खरीदारी और बिक्री का तरीका बदलने वाला है। दरअसल, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने T+0 सेटलमेंट के बीटा वर्जन को लॉन्च करने की मंजूरी दे दी है। सेबी ने कहा कि हितधारकों की प्रतिक्रिया को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने 25 शेयरों और ब्रोकरेज के लिमिटेड सेट के साथ T+0 सेटलमेंट के बीटा वर्जन को लॉन्च करने की मंजूरी दी है। सेबी इस कार्यान्वयन की तारीख से तीन महीने और छह महीने के अंत में स्थिति समीक्षा करेगा। इसके बाद आगे फैसला लिया जाएगा।  बता दें कि ज्यादातर सिक्योरिटीज अब तक T+1 सेटलमेंट साइकल पर काम कर रहे थे। 2021 में T+1 पेश किया गया और इसे चरणों में लागू किया गया, अंतिम चरण जनवरी 2023 में पूरा हुआ। T+0 सेटलमेंट साइकल अब T+1 चक्र के साथ एक विकल्प के रूप में उपलब्ध कराया जाएगा। इस कदम से बाजार में लिक...