हल्द्वानी, मई 1 -- हल्द्वानी। कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में गुरुवार को मौसम ने करवट लेनी शुरू कर दी है। दिनभर आसमान में बादल छाए रहे और हल्की धूप के साथ ठंडी हवा ने मौसम सुहाना बना दिया। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे के भीतर तेज गर्जना के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। विशेषज्ञों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आने वाले दिनों में पहाड़ी इलाकों में बारिश के साथ ठंडी हवाओं और मैदानी क्षेत्रों में वर्षा का दौर जारी रह सकता है। बदलते मौसम से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे गर्मी से राहत महसूस की जा रही है।

हिंदी हिनà¥�दà¥�सà¥�तान की सà¥�वीकृति से à¤�चटीडीà¤�स कॉनà¥�टेंट सरà¥�विसेज़ दà¥�वारा पà¥�रà¤...