गोंडा, जून 4 -- गोण्डा, संवाददाता। बीते 24 घंटों के दौरान आसमान पर घनी बदली और जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी के बाद अगले 24घंटों में मौसमी गतिविधियों में कमी हो सकती है। गुरुवार को हल्की फुल्की मौसमी गतिविधियों की संभावना जरुर बनी हुई है। शुक्रवार से मौसम एक बार फिर साफ और शुष्क हो सकता है। इस बीच बुधवार को अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री दर्ज किया गया। बीते 24 घंटो में मंगलवार शाम जिले में हल्की फुल्की बूंदाबांदी भी कुछ स्थानों पर देखी गई। मण्डल समेत आसपास के कई जिलों में प्री-मानसून की गतिविधियों के होने व नमी वाली पुरवा हवाओं के चलने के कारण तापमान में कमी का प्रभाव बुधवार को भी बना रहा। जिससे घरों के भीतर लोगों को गर्मी ने परेशान नहीं किया। अलबत्ता घर से बाहर निकलने पर लोगों को धूप से परेशानियां हुई।...