लखीमपुरखीरी, मई 19 -- लखीमपुर। जिले में रविवार को मौसम का मिज़ाज पूरी तरह बदला हुआ नजर आया। जहां शनिवार को तेज धूप और चिलचिलाती गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया था, वहीं रविवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। हवाएं चलने से गर्मी से कुछ राहत मिली पर उमस बरकरार रही। मौसम के जानकार बताते हैं कि आने वाले दिनों में तेज धूप के साथ गर्मी बढ़ेगी। रविवार को जिले का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहा। शनिवार को यह आंकड़ा 38 डिग्री के पार चला गया था, ऐसे में तापमान में कमी आने से आमजन को राहत का अहसास हुआ। हालांकि दिन के समय कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी के बाद मौसम में हल्की उमस भी महसूस की गई, जिसने लोगों को कुछ देर के लिए परेशान किया। सुबह के समय हवाएं चलने और बादलों के कारण मौसम सुखद रहा। दिन में कई बार हल्की बूं...