संतकबीरनगर, अगस्त 22 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में मौसम में कई दिनों से उतार व चढ़ाव बना हुआ है। इसका असर ग्रामीणों पर पड़ रहा। इन दिनों लोगों के शरीर में खुजलाहट के साथ दाने निकल आ रहे हैं। जिसके कारण जिला अस्पताल के चर्म रोग विभाग में लंबी कतार लग रही है। सबसे बड़ी समस्या तो यह है कि एक ही चिकित्सक के रहने से मरीजों को घंटों कतार में खड़ा होकर उपचार कराना पड़ रहा है। कभी तेज धूप तो कभी बारिश हो रही है। इससे उमस अधिक हो रही है। मौसम में भरपूर नमी न होने के कारण इसका असर अब लोगों की त्वचा पर पड़ रहा है। जिला अस्पताल के चर्म रोग विभाग में ऐसे मरीज अधिक आ रहे हैं जिन्हें खुजलाहट के साथ बदन में दाने निकल आ रहे हैं। इतना ही नहीं अधिक खुजलाहट होने से दानों से पानी निकल रहा है। अधिकांश मरीजों के ये दाने पक भी जा रहे हैं। ऐ...