गया, अप्रैल 19 -- एक अप्रैल से औषधि विभाग का वेबसाइट बदल गया है। बिहार सरकार का एक्सएलएन (एक्सटेंडेड लाइसेसिंगे लेबोरेट्री एंड लीगल नोड) पोर्टल बदलकर अब केंद्र सरकार का ओएनडीएलएस (ओएनडीएलएस आनलाइन नेशनल ड्रग्स लाइसेंस सिस्टम) पोर्टल हो गया है। पोर्टल नया तो हो गया लेकिन फिलहाल वह काम नहीं कर रहा है। इस कारण विभाग से लेकर दुकानदारों को दिक्कत हो रही है। अप्रैल के 18 दिन बीत जाने के बाद भी नए पोटर्ल के काम नहीं करने परेशानी बनी हुई है। नया ओएनडीएलएस पोर्टल कब से काम करेगा इसकी स्थिति भी स्पष्ट नहीं है। जिले में थोक व खुदरा करीब 1600 दवा दुकानें हैं। नया लाइसेंस लेने से लेकर रिनुअल तक का काम प्रभावित दवा की नयी प्रतिष्ठान खोलने के लिए कई अन्य प्रक्रिया के साथ ही सबसे महत्वपूर्ण औषधि विभाग से लाइसेंस लेना है। नयी दुकान के लिए लाइसेंस लेने या ...