अमरोहा, जून 16 -- अमरोहा। सोमवार को दूसरे दिन भी जिले में मौसम की चाल बदली नजर आ रही है। सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं। सुबह के समय हल्की बूंदाबांदी भी हुई। उमस व गर्मी से आमजन को राहत मिली। मौसम विभाग ने भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगले कुछ घंटे में अच्छी बारिश की संभावना जताई है। उधर मौसम के बदले मिजाज को देख किसानों में भी बारिश की उम्मीद जगी है। रविवार को अमरोहा सहित आसपास इलाकों में झमाझम बारिश हुई। पूरे दिन तेज हवा के साथ आसमान में बादल उमड़ते रहे। उमसभरी गर्मी से आमजन को राहत मिली। वहीं दूसरे दिन सोमवार को भी मौसम का बदला मिजाज जारी रहा। सुबह के समय अमरोहा में हल्की बूंदाबांदी हुई। आसमान में बादल छाए हुए हैं। अच्छी बारिश के आसार बनते जा रहे हैं। उधर मौसम विभाग का कहना है कि मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है। अगले कुछ घंटे में ...