कानपुर, फरवरी 20 -- कानपुर। पश्चिमी विक्षोभ का हल्का असर कानपुर और आसपास पड़ा। कहीं-कहीं बूंदाबांदी हुई लेकिन दिन में बदली से तापमान गिर गया। हल्की लेकिन सर्द हवाओं ने लोगों को फिर गर्म कपड़े पहनने को मजबूर कर दिया। मौसम विभाग के अनुसार, अब हवाओं की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ेगी। 24 से 48 घंटों में रफ्तार वाली सर्द हवाओं से सर्दी का अहसास होगा। तापमान में कोई विशेष उतार-चढ़ाव नहीं होगा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश हुई लेकिन कानपुर मंडल में कहीं-कहीं बूंदाबांदी ही हुई। हल्के से मध्यम बादल छाए रहे। हवा की दिशा उत्तर-पश्चिमी रहने से सर्दी का अहसास बढ़ गया। लोगों को दिन में ही सर्दी का अहसास होने लगा। दिन में भी हल्की गलन तक का अहसास किया गया। गुरुवार को अधिकतम तापमान 29.2 से गिरकर 26.6 डिग्री सेल्सियस आ गया। 2.6 डिग्री की कमी ...