मुरादाबाद, अप्रैल 25 -- मुरादाबाद। लोक निर्माण विभाग के अध्यक्ष और प्रमुख अभियंता विकास मुकेश चंद्र शर्मा अब शनिवार की सुबह 10 बजे मुरादाबाद पहुंचेंगे। शुक्रवार को विभागीय अधिकारी सतर्क रहे। सर्किट हाउस में स्वागत की तैयारी करने वालों को शाम के चार बजे नोडल अफसर के कार्यक्रम में अचानक बदलाव की जानकारी दी। सूत्रों का कहना है कि जरूरी विभागीय बैठक की वजह से कार्यक्रम में तब्दीली करनी पड़ी। उधर, विभाग के एक्सईएन के खिलाफ आंदोलित डिप्लोमा इंजीनियर्स को मनाने की कोशिश कर रहे अधिकारियों को नोडल अफसर तक कर्मचारियों के मामले के पहुंचने की चिंता सता रही है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि अब नोडल अफसर शनिवार को यहां सर्किट हाउस सभागार में विभागीय कार्यों की समीक्षा करेंगे। जोन भर के निर्माण की चर्चा करेंगे। मुरादाबाद जनपद में मुरादाबाद- बिजनौर हाईवे...