नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- दिल्ली के कीर्ति नगर में हुए एक सनसनीखेज मर्डर का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी अब भी फरार है, जिसे पकड़ने की कोशिशें जारी हैं। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हुआ हथियार पेपर कटर चाकू, पीड़ित का मोबाइल फोन और आरोपी के खून से सने कपड़े बरामद कर लिए हैं। आरोपियों ने बदला लेने के लिए हत्याकांड को अंजाम दिया था। मृतक व्यक्ति कथित तौर पर एक आरोपी की बेटी को ब्लैकमेल और परेशान कर रहा था। डीसीपी वेस्ट डिस्ट्रिक्ट दराडे शरद भास्कर ने बताया कि 17 नवंबर को कीर्ति नगर थाने में रेलवे लाइन के पास एक व्यक्ति की लाश के बारे में एक पीसीआर कॉल मिली थी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो रेलवे ट्रैक के बीच झाड़ियों में खून से लथपथ एक आदमी पड़ा मिला। गर्दन पर एक गहरा घाव दिख रहा था और उसका मोबाइल फोन और दूसर...