सहारनपुर, जनवरी 28 -- सहारनपुर। कोतवाली गंगोह क्षेत्र के गांव कुंडाकला से मदरसा संचालक के बेटे का अपहरण बदला लेने के मकसद से किया गया था। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बच्चे को सकुशल बरामद कर अपहरण का खुलासा कर दिया। आरोपियों में एक मदरसा शिक्षक है। आरोपियों ने 25 लाख की फिरौती भी मांगी थी। आरोपियों के पास से चाकू और 10 हजार रुपये बरामद हुए हैं। दोनों आरोपी लखनऊ के रहने वाले हैं। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि गांव कुंडकला निवासी इसरार मदरसा संचालक हैं। उन्होंने 24 जनवरी को कोतवाली गंगोह में 10 वर्षीय बेटे शाद के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने मोहम्मद उसामा निवासी मोहल्ला मौलवीगंज लखनऊ पर शक जाहिर किया। इसरार ने बताया कि उसामा उनके मदरसे में पढ़ाता था। तीन माह पूर्व उसे नौकरी से निकाल दिया था। इसी का बदला लेने को उसामा ने अपन...