नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। पूर्वी दिल्ली पुलिस ने मधु विहार और मंडावली इलाके में चाकूबाजी की दो वारदातों को सुलझाते हुए चार नाबालिगों समेत सात आरोपियों को पकड़ा है। जांच में दोनों वारदातें आपस में जुड़ी पाई गईं। बदले की नीयत से अंजाम दी गई इन वारदातों का मुख्य साजिशकर्ता सुहैल है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो चाकू, स्कूटी, मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन जब्त किए हैं। सभी आरोपियों को अर्थला, गाजियाबाद से बिजनौर, उत्तर प्रदेश भागने की योजना बनाते समय दबोचा गया। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया के अनुसार, आठ नवंबर की रात करीब 10.56 बजे मंडावली थाने में तालाब चौक के पास छह लोगों द्वारा एक युवक पर चाकू से हमले की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि घायल किस्सू उर्फ कृष्णा और उसके साथ...