नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। बाहरी उत्तरी जिले के नरेला इलाके में पांच वर्षीय बच्चे की ईंट और चाकू से हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर नीतू सदाय उर्फ नीतू सहाय को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बच्चे के पिता के यहां ड्राइवर के रूप में काम करता था। पुलिस के अनुसार, पूछताछ में आरोपी ने बताया कि एक अन्य ड्राइवर वसीम से झगड़ा होने पर बच्चे के पिता ने उसे तीन-चार थप्पड़ मार दिए थे। इसी का बदला लेने के लिए आरोपी ने मंगलवार को बच्चे को अपने किराए के मकान में ले जाकर ताबड़तोड़ वार किए और उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने बच्चे का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। आरोपी के पास से खून से सने कपड़े और अन्य साक्ष्य बरामद किए गए हैं। पुलिस उपायुक्त हरेश्वर स्वामी ने बताया कि मंगलवार दोपहर लगभग 3.30 बजे पुलि...