नई दिल्ली, मई 8 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। अंबेडकर नगर इलाके में मंगलवार रात बदला लेने के लिए चाकू से वारकर एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने हत्या की धारा में केस दर्ज कर तीन आरोपियों को पकड़ा है, इनमें दो नाबालिग शामिल हैं। आरोपी तुषार की निशानदेही पर पुलिस ने चाकू भी बरामद किया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि नीशु और उसके दोस्तों ने एक मई को शख्स पर चाकू से हमला किया था। उसका बदला लेने के लिए घायल शख्स के छोटे भाई ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर नीशू की हत्या कर दी। उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि नीशु अपने परिवार के मदनगीर इलाके में रहता था। मंगलवार रात को नीशु एच-2 ब्लॉक में अपने एक दोस्त के साथ खड़ा था। इस बीच आधा दर्जन लड़कों ने अचानक उस पर चाकू से हमला कर दिया। नीशु का दोस्त घटना स्थल से जान बचाकर भाग गय...