फरीदाबाद, सितम्बर 18 -- पलवल। पुलिस ने युवक जितेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उसने अपने पिता के झगड़े का बदला लेने के लिए कोसी कलां से अवैध देसी कट्टा खरीदा और पुलिस को झूठी सूचना दी कि हथियार उसके विरोधी सूरज का है। जांच में सच्चाई सामने आने पर पुलिस ने जितेंद्र को गिरफ्तार कर कट्टा भी बरामद किया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि झूठी शिकायत देकर निर्दोष को फंसाने की कोशिश न करें, वरना सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...