बस्ती, जून 28 -- बस्ती, निज संवाददाता। बारिश के बाद बदलता मौसम घातक हो गया है। मौसम की मार से हर कोई बीमार पड़ रहा। बच्चे हाईग्रेड फीवर तो जवान और बुजुर्ग सांस समेत वॉयरल इंफेक्शन से पीड़ित हैं। फीवर वाले रोगियों की जांच हुई तो उनमें एईएस की पुष्टि हुई। उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। जिला अस्पताल के चिल्ड्रेन वार्ड में कड़रखास मुंडेरवा के 14 साल का किशोर भर्ती हुआ। तेज बुखार और शरीर में कंपन और झटका आने पर तबीयत लगातार बिगड़ रही थी। ब्लड सैंपल लेकर जेई-एईएस की जांच हुई। रिपोर्ट में एईएस पॉजिटिव मिला। इसी प्रकार बरसांव दुबौलिया की पांच साल करी बच्ची को तेज बुखार और शरीर में अकड़न पर परिजन लाकर भर्ती किए। यहां चिकित्सक ने एईएस संदिग्ध रोगी बताकर ब्लड सैंपल जांच कराई, जिसमें एईएस की पुष्टि हुई। चिल्ड्रेन वार्ड में सल्टौआ के रूद्रपुर के...