मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 7 -- बदले मौसम ने बच्चों की सेहत पर बुरा असर डालना शुरू कर दिया है। तापमान में अचानक आई गिरावट और वातावरण में ठंडक के कारण खांसी, जुकाम और बुखार जैसी समस्याएं तेजी से फैल रही हैं। जिला अस्पताल सहित शहर के निजी बाल रोग विशेषज्ञों के क्लीनिकों में इन दिनों बच्चों के मरीजों की संख्या में उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखी जा रही है। कई-कई दिनों तक बुखार नहीं उतरने की समस्याएं चिकित्सकों के सामने अभिभावक रख रहे हैं। मौसम में बदलाव के बाद भी गर्मी के दिनों के खानपान बच्चों की सेहत पर भारी पड़ रहे हैं। जिला अस्पताल में इन दिनों बाल रोग विशेषज्ञ की ओपीडी में मरीजों की ज्यादा भीड़ है। बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्सक प्रतिदिन 150 से 200 मरीजों की ओपीडी कर रही है। इसमें अधिकतर मरीज बुखार, खांसी ओर जुकाम में पहुंच रहे हैं, जिन्हें दवाईयां देने के...