मुजफ्फरपुर, नवम्बर 9 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। पिछले कई दिनों से जिले में तापमान में हो रहे उतार चढ़ाव का दौर रविवार को भी जारी रहा। इस दौरान दिन व रात के तापमान में भी वृद्धि दर्ज की गई। दिन में एक डिग्री तक की आंशिक वृद्धि तो रात में यह बदलाव दो डिग्री तक का रहा। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बदलाव का यह दौर सोमवार को भी जारी रहने की संभावना है। दिन के तापमान में कुछ और बढ़ोतरी होने का अनुमान जताया। न्यूनतम तापमान में एक बार फिर से कमी आने के संकेत दिए। पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ. ए. सत्तार ने बताया कि फिलहाल जिले के तापमान में पछुआ हवा की गति के अनुसार बदलाव आ रहा है। सोमवार को भी इसकी गति में तेजी आ सकती है। इससे अधिकतम तापमान एक डिग्री तक बढ़ सकता है। जबकि न्यूनतम तापमान में इतने की कमी आने की संभ...