गंगापार, फरवरी 2 -- जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से अब मौसम बदल गया है। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया और सामान्य से 5.4 डिसे अधिक रहा। इस कारण रात में सर्दी के तेवर नरम पड़ गए हैं। दिन में भी गुनगुनी धूप बढ़ गई। मौसम केंद्र के अनुसार अब सर्दी बढऩे के आसार नहीं हैं। तीन से पांच फरवरी के बीच बादल छाने के साथ-साथ हल्की हल्की बूंदाबांदी के आसार भी हैं। जनवरी में सर्दी ने काफी सितम ढाया है। कोहरे के कारण धूप नहीं निकली और हर कोई सर्द हवा से कांपता रहा, लेकिन फरवरी के पहले पखवाड़े में मौसम बदल गया है। दिन का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच गया है। धूप भी तेज हो रही है। इस कारण दिन में सर्दी की चुभन घट गई है। सर्दी से बचने के लिए ज्यादा गर्म कपड़ों की जरूरत अब नहीं पड़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्त...