बिजनौर, जनवरी 15 -- बिजनौर। जनपद में मौसम का उतार-चढ़ाव बना हुआ है। पिछले दो दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो दिन के तापमान में जहां बढ़ोतरी दर्ज की गई है, वहीं रात का पारा और नीचे लुढ़क गया है। गुरूवार को न्यूनतम तापमान घटकर 4.4 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान बढ़कर 15.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। गुरुवार को सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा, जिससे सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी रही। ग्रामीण क्षेत्रों में कामगारों को खास दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दोपहर में धूप निकलने से बाजारों में चहल-पहल बढ़ी, लेकिन शाम ढलते ही फिर से ठंड ने जोर पकड़ लिया। चिकित्सकों ने सलाह दी है कि तापमान के इस उतार-चढ़ाव में बुजुर्ग और बच्चे विशेष सावधानी बरतें। गर्म कपड़ों का प्रयोग करें, सुबह-शाम अनावश्यक बाहर निकलने से बचें और गर्म पेय पदार्थ लेते रहें। मौसम विभाग का अन...