गंगापार, अप्रैल 10 -- अचानक मौसम का मिजाज फिर बदलने और गेहूं की कटाई के समय तेज हवा, बूंदाबांदी और बादल छाये होने से किसानों में चिंता व्याप्त है। पूरे दिन बादल और भगवान सूर्य में आंखमिचौनी होती रही, जिससे खेतों में कटाई और मड़ाई किसानों ने तेज कर दिया। पिछले वर्ष भी चैत महीने में बरसात, बादल व तेज हवा से किसानों का काफी नुकसान हुआ था। गुरुवार दोपहर अचानक तेज हवा, बादल और बूंदाबांदी होने के बाद कुछ देर के लिए बादल छा गया। कुछ देर तक बादल छाये रहने से किसानों में चिंता व्याप्त है। इस समय खेतों में गेहूं, मटर, चना, आलू, अरहर आदि की खेती तैयार है। आलू की खोदाई और अन्य फसलों की कटाई भी शुरु हो चुकी है। ऐसे में बूंदाबांदी, बरसात और बादल से फसलों का काफी नुकसान हो सकता है। मौसम का बदला रुख देखकर किसानों ने खेतों में कटाई और मड़ाई में तेजी ला दी...