सीतापुर, मई 4 -- सीतापुर, संवाददाता। इस साल मौसम का मिजाज लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है। मई का पहला सप्ताह चल रहा है। लेकिन अभी भी मौसम का उतार-चढ़ाव जारी है। कभी दिन में तेज धूप तो कभी बदली और कभी ठंडी हवा तो कभी गर्म लू, इस सबके बीच रात को अभी भी हल्की ठंड का अहसास। यह मौसम लोगों को तेजी से बीमार बना रहा है। मौसम का मिजाज लोगों की सेहत पर विपरीत प्रभाव डाल रहा है। गर्मी का असर बच्चों और महिलाओं के साथ ही हर उम्र के लोगों पर देखा जा रहा है। शनिवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में करीब 2,279 मरीजों ने उपचार कराया। इनमें से अधिकांश लोग जुकाम, हल्का बुखार, उल्टी, दस्त, डिहाइड्रेशन और सिरदर्द से पीड़ित थे। कई लोगों ने थकान और बेचैनी की भी शिकायत की। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. इंद्र सिंह ने बताया कि तापमान बढ़ने से लोगों को स्वास...